कांग्रेस सरकार के समय से ही दिया जा रहा है पांच किलो निशुल्क राशन : बैज
रायपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को बयान जारी कर विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों की घोषणा में हो रही देरी पर तंज कसते हुये कहा कि मलाईदार विभागों के लिये जूतम पैजार की नौबत आ गई है, इसीलिये विभागों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पांच किलो निःशुल्क राशन दिया जा रहा है।
दीपक बैज ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक मलाईदार विभागों के लिये एप्रोच लगाया जा रहा है, बोलियां लगाई जा रही है, इसी कारण मंत्रिमंडल के बंटवारे में दिक्कत हो रही है, अब तो ये भी तय किया गया है संगठन के एक लोग को भी मंत्री के साथ रखा जायेगा। मंत्री लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी हुई जनता के प्रतिनिधि होते है। संगठन के आदमी का मंत्री के साथ लगाना सीधे-सीधे संविधानेत्तर व्यवस्था है।
नये साल से पांच साल तक राशन मुक्त की घोषणा पर दीपक बैज ने कहा कि पहले से ही राशन मुफ्त योजना चली आ रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार मुफ्त राशन देने का काम कर रही थी। भाजपा कांग्रेस सरकार की योजना को आगे बढ़ा रही है। केन्द्र सरकार के मुफ्त राशन के अतिरिक्त कांग्रेस सरकार पांच किलो राशन देती थी। भाजपा सरकार पांच किलो चावल का नुकसान कर रही है। अब मुख्यमंत्री बतायें केन्द्र सरकार से अतिरिक्त राशन पांच किलो देगी की नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।