जगदलपुर : तास के 52 पत्ते व 29 हजार 720 रुपये नगद के साथ 42 जुआरी गिरफ्तार
जगदलपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली एवं थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत महारानी वार्ड, दुर्गा चौक, ईतवारी बाजार, खोदरापारा किशन ढाबा पास, कालीपुर अटल आवास एवं अन्य स्थानों पर कार्रवाई हेतु अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई में कुल 42 जुआरियों को तास के 52 पत्ते एवं 29 हजार 720 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्व धारा 03 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत आज सोमवार को अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में की गई रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर 22 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। गिरफ्तार जुआरियों में प्रेम कुमार पाढ़ी, आशीष बर्मन, अमित नाग, शुभम भारती जिनके पास से 3720 रुपये, सिकन्दर नाग, विक्रम पोडाल, रामनाथ नाग, मुकेश नाग जिनके पास से 3270 रुपये, यशवंत सोनी, भोला कसेर, सुरज लहरे, खिरेन्द्र सागर, भुनेश्वर नाग जिनके पास से 3470 रुपये, गोलु कश्यप, बलीराम कश्यप, आकाश बघेल, घासीराम जिनके पास से 6510 रुपये तथा संतु राव, लक्ष्मीनारायण, संतोष कश्यप, शंकर बघेल, दीपक स्वामी जिनके पास एवं फंड से 1750 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किया गया, जिसमें कुल 18,720 रुपये जब्त किया गया है।
वहीं थाना नगरनार क्षेत्रांतर्गत अलग अलग जगहों से कुल चार प्रकरण में 20 जुआरियों में एमानुएल नाग, अनिल कुमार गोयल, जगदेव नाग, रामेश्वर कश्यप, मिनो कश्यप, रामेश्वर दास, करनीलो बघेल सभी निवासी नगरनार, एवं चतुराम मण्डावी, गणेश राम, लिंगेश्वर सेठिया, कमलू, जुगधर गौतम, अस्ताराम, जागेश्वर मण्डावी सभी निवासी मंगनपुर एवं केशव राम भारद्वाज, लखीराम कश्यप लखेश्वर ध्रुव, चैतुराम नायर, महादेव चालकी,गजेन्द्र शाहनी सभीद निवासी बम्हनी को तास के 52 पत्ते के साथ कुल 11 हजार रुपये जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध धारा छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 03 (2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।