श्रीअय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का आयोजन 17 नवम्बर से

श्रीअय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का आयोजन 17 नवम्बर से
WhatsApp Channel Join Now
श्रीअय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का आयोजन 17 नवम्बर से


जगदलपुर, 15 नवंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय के नयामुण्डा स्थित भगवान श्रीअय्यप्पा मंदिर में शुक्रवार 17 नवम्बर से 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का शुभारंभ होगा, जिसके तहत सर्व प्रथम प्रात: 06 बजे निर्माल्य दर्शन के साथ इस पूजा विधान का शुभारंभ होगा। इस दौरान पूरे 41 दिन तक अर्थात 27 दिसम्बर तक प्रतिदिन पूजा अर्चना व भजन कीर्तन होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन से अय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा आयोजन किया जाता है, केरल के शबरीमला स्थित मुख्य मंदिर का द्वार भी 17 नवम्बर से खुलना प्रारंभ होगा जो आगामी 41 दिनों तक खुला रहता है। इसके अलावा केवल मकर संक्रांति के दिन ही द्वार खुलता है, इसके अतिरिक्त वर्ष भर मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद रहता है इसलिए इस 41 दिवसीय पूजा का विशेष महत्व होता है। कल से कई भक्त मुख्य मंदिर दर्शन के लिए जाने माला धारण करने के साथ साधना भी शुरु करेंगे। प्रति दिन उषा पूजा, प्रात: 06 बजे से निर्माल्य दर्शन, गणपति होम, अभिषेक, संध्या 6.30 बजे से दीपाराधना अर्थात आरती, 7.15 से 8. 30 बजे तक भजन कीर्तिन तथा अंत में प्रसाद वितरण होगा। इसके अलावा 24 दिसम्बर को महाअन्नदानम अय्यप्पा सेवा संघम जगदलपुर की ओर से आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story