कांकेर : आईईडी विस्फोट में शामिल 4 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

कांकेर : आईईडी विस्फोट में शामिल 4 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : आईईडी विस्फोट में शामिल 4 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार


कांकेर, 16 दिसंबर (हि. स.) । जिले के थाना परतापुर सडक़टोला में दो दिन पूर्व हुए आईईडी विस्फोट में शामिल साक्रिय 04 नक्सलियों मुकुंद नरवास पिता सदाराम उम्र 45 वर्ष, जग्गू राम आंचला पिता मनीराम आंचला उम्र 45 वर्ष, अर्जुन पोटाई पिता रैजू राम पोटाई उम्र 26 वर्ष, एवं दशरथ दुग्गा पिता गस्सु राम उम्र 35 वर्ष सभी निवासी परतापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्स्लियों को अभिरक्षा में लेकर अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध कारित करना कबूल करने पर आज शनिवार को थाना परतापुर में कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उल्लेखनिय है कि थाना परतापुर से दो दिन पूर्व बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर ग्राम सडक़टोला की ओर निकले थे, जिस पर नक्सलियों ने परतापुर सडक़टोला के पास पूर्व से घात लगाकर आईईडी विस्फोट कर दिया था। इस नक्सली वारदात में बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश बलिदान हो गये थे। इस मामले में नक्सलियों के खिलाफ थाना परतापुर में अपराध दर्ज किया गया था, इस वारदात में शामिल 4 नक्सलियों को आज गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story