विज्ञान माडल प्रदर्शनी में शामिल होंगे तीन जिलों के 397 विद्यार्थी
धमतरी जिले के 194, गरियाबंद के 81 और बलौदाबाजार के 122 विद्यार्थी होंगे शामिल
धमतरी, 6 फरवरी (हि.स.)। जिला एवं संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विज्ञान माडल प्रदर्शनी का आयोजन जिले में आज सात फरवरी व आठ फरवरी को किया गया है। आयोजन को सफल बनाने को लेकर छह फरवरी को -सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम उमावि धमतरी में डयूटी में संलग्न शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में उच्चाधिकारियों ने माडल प्रदर्शनी के सफल कि्रयान्वयन को लेकर निर्देश दिए।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एलडी चौधरी ने बताया कि सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में आयोजित दो दिवसयीय इस जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कुल 397 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें धमतरी जिले के 194, गरियाबंद जिले के 81 और बलौदाबाजार जिले के 122 विद्यार्थी शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 फरवरी को सुबह 11 बजे और समापन व पुरस्कार वितरण आठ फरवरी को दोपहर दो बजे होगा। आयोजन के सफल कि्रयान्वयन को लेकर प्रशासन ने तैयारी की है। छह फरवरी को -सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम उमावि धमतरी में डयूटी में संलग्न शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में उच्चाधिकारियों ने माडल प्रदर्शनी के सफल कि्रयान्वयन को लेकर निर्देश दिए। कलेक्टर नम्रता गांधी ने विज्ञान माडल प्रदर्शनी में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के आवास, भोजन, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। गौरतलब है कि दो दिवसीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी में राज्य व जिले के निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद मानव अनुरूप श्रेष्ठ माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के लिए होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।