जगदलपुर : अय्यप्पा मंदिर की स्थापना का 37वां वार्षिक महोत्सव 28 जनवरी से
Jan 18, 2024, 14:22 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जगदलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के वृंदावन कॉलोनी में बने अय्यप्पा मंदिर की स्थापना का 37 वां वार्षिक महोत्सव 28 जनवरी से मनाया जाएगा। वार्षिक महोत्सव के इस 06 दिवसीय महोत्सव में मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। उत्सव के तहत प्रथम दिवस उत्सव ध्वजारोहण पश्चात दूसरे दिन शिवपूजा व मृत्युंजय होम, तृतीय दिवस उत्सव बलि पूजा, चतुर्थ दिवस श्रीगणेश, अन्नपूर्णेश्वरी व मां दुर्गा पूजा, पंचम दिवस श्रीराम पूजा, श्रीहनुमान पूजा व आखेट पूजा, छठवां व अंतिम दिवस महादेवघाट से भव्य शोभायात्रा व ध्वजावरोहण संग उत्सव का समापन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

