जनचौपाल में आए 33 आवेदन, कलेक्टर ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जनचौपाल में आए 33 आवेदन, कलेक्टर ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जनचौपाल में आए 33 आवेदन, कलेक्टर ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश


रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सोमवार को जनचौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में आज 33 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नागरिकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जनचौपाल में रायपुर खमतराई निवासी प्रहलाद बाजारी ने शिकायतकर्ता के मकान में अवैध कब्जा एवं निर्माण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाई करने, रायपुर निवासी भोजराज गौरखेडे ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने, वार्ड क्रमांक-46 के पार्षद गोविन्द मिश्रा ने तालाब पर कब्जा हटवाने, वर्धमान नगर वार्ड नंबर -53 देवपुरी के निवासी स्वप्निल दीप ने नाली निर्माण कराने, रामकुंड के मोहल्लावासियों ने छात्रावास आवास के निकट शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, ग्राम टण्डवा निवासी पंच विनोद वर्मा ने बांधा के नीचे एवं नाली के पार स्थित अवैध निर्माण को हटाने, ग्राम सुन्दरकेरा के सितेन्द्र ठाकुर द्वारा विक्रय किए गए धान की बोनस राशि दिए जाने, गांधी नगर गुढ़ियारी निवासी ममता ध्रुव ने स्वरोजगार करने के लिए ई-रिक्शा दिलाने, सुरेश दीवान द्वारा निर्माण स्थलाें पर सूचना पटल लगवाने, धरसींवा निवासी सावित्री साहू और सरिता साहू ने पेंशन जारी करवाने, खरोरा निवासी राधा बाई यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का कनेक्शन लगवाने और ग्राम पंचायत बरतोरी के शिवकुमार ध्रुव ने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार वृन्दावन नगर, कुशालपुर निवासी विजय सोना ने खो-खो तालाब की पांच बंद लाईटें चालू कराने के लिए और सुन्दर नगर निवासी रविकांत साहू ने च्वॉइस सेंटर में आवेदन देने के बावजूद अब तक जाति प्रमाण पत्र न प्राप्त होने का आवेदन दिया। साथ ही अन्य लोगों ने भी अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story