कोरबा : सर्वमंगला मंदिर परिसर में 31 जोड़ों का विवाह हुआ, उप मुख्यमंत्री अरुण बोले, आदर्श स्थापित करें
कोरबा, 02 मार्च (हि. स.)। फाल्गुन कृष्ण सप्तमी शनिवार को कोरबा के सर्वमंगला मंदिर परिसर से 31 जोड़ों ने जिंदगी की नई यात्रा शुरू की। मंदिर समिति ने सामूहिक आयोजन में इन जोड़ों का वैदिक परंपरा से विवाह संपन्न कराया। आचार्यों सहित गणमान्य लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि विवाहित जोड़ों को अपने कार्यों से समाज में आदर्श स्थापित करना चाहिए।
वर्ष 2024 में गैर सरकारी प्रयासों से किया गया यह अपने तरह का विशेष आयोजन रहा जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर 31 जोड़ो का विवाह हिंदू पद्धति से संपन्न कराया गया। इसके लिए पिछले कुछ दिनों से जरूरी प्रक्रिया की जा रही थी। सर्व मंगल मंदिर परिसर में इसके लिए खास तैयारी की गई जहां पर वेद मंत्र के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ। नव दंपतियों को उपहार में कई प्रकार के समान उपलब्ध कराए गए। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस तरह के प्रयास की सराहना की और इस बात का जिक्र किया कि निश्चित रूप से आयोजकों को यह सब करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी होगी। उन्होंने नव दंपत्ति को बधाई दी और समाज में आदर्श स्थापित करने का आह्वान भी किया। अरुण साव ने कहा कि देश और दुनिया में सनातन का डंका बज रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर गांव से लेकर शहर में भक्ति की जो धारा बही, वह अद्भुत थी।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने याद किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछली सरकार के द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए गए और हजारों विवाह संपन्न करने के साथ पुण्य प्राप्त किया गया।
याद रहे सर्वमंगला मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा पहली बार इस प्रकार के सामाजिक सरोकार दिखाए गए हैं, जिसके माध्यम से अच्छा संदेश देने का काम किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और विभिन्न समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।