फुल्लोड़-जैगुर के जंगल से बैनर पोस्टर के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 28 अप्रैल(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जांगला थाना से डीआरजी की टीम माटवाड़ा, फुल्लोड़ व जैगुर की ओर गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान फुल्लोड़-जैगुर के मध्य जंगल से तीन नक्सलियों 1.बोटी पोडियाम उर्फ कोंदा पिता हिड़मा पोडियाम उम्र 25 निवासी डोडुम, 2. सोनकु पादम उर्फ बुरका पिता मासों पादम उम्र 29 निवासी डोडुम, 3. रामनाथ कश्यप पिता मोगड़ू कश्यप उम्र 28 निवासी माझीपारा फुल्लोड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक्सली बैनर पोस्टर बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना जांगला में कार्रवाई उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।