दंतेवाड़ा : मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा : मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


दंतेवाड़ा, 08 मई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आज बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुमारी नंदे मरकाम, केएएमएस सदस्य, केशा गोंचे गोंडेरास पंचायत मिलिशिया सदस्य, कुमारी मल्ले गोण्डेरास पंचायत सीएनएम सदस्य शामिल है। आत्मसमर्पित सभी नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story