नारायणपुर : 60 लाख के 606 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

नारायणपुर : 60 लाख के 606 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : 60 लाख के 606 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार


नारायणपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना नारायणपुर पुलिस ने अलग-अलग दो वाहनों से 606 किलो गांजा अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों को सोमवार को न्यायालय समक्ष पेश किया गया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना के सामने एमसीपी लगाकर जांच के दौरान एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी सिलेरियो वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस-3603 एवं एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351 रोककर पूछताछ करने पर क्रमशः अपना नाम राहूल राधेश्याम जयसवाल पिता राधेश्याम निवासी नागपुर महाराष्ट्र एवं मोहन सिंह विश्वकर्मा पिता छबिलाल निवासी सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश का होना बताये। वाहन की जांच में डिक्की में रखा भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 30 पैकेट अवैध गांजा कुल वजन 60 किलो, अनुमानित बाजार मूल्य छः लाख रुपये बरामद किया गया।

इसी प्रकार अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम सचिन नरबद कारेमोरे पिता नरबद कारेमोर निवासी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया। वाहन की जांच करने पर खाद्य पदार्थ चिप्स, लाई के बोरियों के पीछे रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 153 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल वजन 546 किलो, अनुमानित बाजार मूल्य चौव्वन लाख साठ हजार रुपये बरामद किया गया। कुल 606 किलो जप्त गांजा का अन्तर्राज्यीय बाजार में अनुमानित बाजार मूल्य साठ लाख साठ हजार रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में आरोपितों द्वारा जप्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा) उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर अवैध परिवहन कर ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपितोंं का कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाये से थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के आरोपितगण राहूल राधेश्याम जैसवाल, मोहन सिंह विश्वकर्मा एवं सचिन नरबद कारेमोरे को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक दिनेश कुमार चन्द्रा उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार तिवारी, सउनि वंदना चन्द्रकार, प्र.आर. सेवक केरकेट्टा, आरक्षक टंकेश्वर यादव का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story