दो दिसंबर को बस्तर पहुंचेगी अक्षत कलश यात्रा
जगदलपुर, 1 दिसंबर(हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र आयोध्या से रायपुर श्रीराम मंदिर पहुंची अक्षत कलश यात्रा दो दिसंबर को बस्तर प्रवेश करेगी। जो भानपुरी, सोनारपाल, बस्तर, आसना, होते हुए दोपहर एक बजे जगदलपुर पंहुचेगी। विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
ग्राम आसना से पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी एवं बाईक रैली के साथ जगदलपुर नगर भ्रमण किया जायेगा। इसके बाद रियासत कालीन श्रीजगन्नाथ मन्दिर परिसर के श्रीराम मंदिर में पूजा हेतु अक्षत कलश को 30 दिसंबर 2023 तक स्थापित किया जायेगा।शुक्रवार को उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर के जिला मंत्री हरि साहू ने दी है। विश्व हिंदू परिषद और समस्त अनुसांगिक संगठनों द्वारा अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य-लाभ लेने का आह्वान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।