चार अलग-अलग जगहों से 273 पौवा शराब पकड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
चार अलग-अलग जगहों से 273 पौवा शराब पकड़ाया


चार अलग-अलग जगहों से 273 पौवा शराब पकड़ाया


धमतरी, 13 मार्च (हि.स.)। होली पर्व के मद्देनजर चार अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से शराब बेच रहे और तस्करी कर रहे लोगों के खिलाफ धमतरी, अर्जुनी और साइबर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपितों के पास से कुल 273 पौव्वा शराब जब्त की है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से गुरुवार को सूचना मिली कि शहर के स्टेशनपारा धमतरी के कटारिया लाज के पास अजीत साहू 26 वर्ष स्टेशनपारा धमतरी निवासी मोटरसाइक‍िल से शराब का अवैध ढंग से तस्करी कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित अजीत साहू को शराब के अवैध ढंग से परिवहन करते हुए पकड़ा और उसके पास से 107 पौवा शराब जब्त कर कार्रवाई की है। इसी तरह विंध्यवासिनी मंदिर के पास सिहावा रोड धमतरी के पास रामकुमार पात्रे 28 वर्ष महंत घासीदास वार्ड धमतरी व चांद बघेल 30 वर्ष महंत घासीदास वार्ड धमतरी मोटरसाइक‍िल से शराब का अवैध ढंग से परिवहन कर रहा था, जिसे पुलिस पकड़ा गया। आरोपितों के कब्जे से 52 पौवा देशी मशाला शराब जब्त कर कार्रवाई की है। इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के सिहावा चौक एचडीएफसी. बैंक के पीछे झाड़ी के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। पकड़ाए आरोपित राम ध्रुव 40 वर्ष मकेश्वर वार्ड के पास से पुलिस ने 65 पौवा शराब जब्त कर कार्रवाई की है। इसी तरह थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेलीनसत्ती ओवरब्रिज के पास राकेश पटेल 29 वर्ष निवासी भोथीपार लोगों को अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके पास से 48 पौवा शराब जब्त कर कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story