अंबिकापुर: अवैध धान कारोबार पर कसा शिकंजा, 40 प्रकरणों में 2712.8 क्विंटल धान और दो वाहन जब्त
अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत सरगुजा जिले में अवैध धान संग्रहण, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जिले की विभिन्न तहसीलों में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुल 40 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 2712.8 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त दो वाहनों को भी जब्त किया गया।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलवार कार्रवाई में मैनपाट में 2 प्रकरणों में 52 क्विंटल, सीतापुर में 2 प्रकरणों में 144 क्विंटल धान के साथ एक वाहन, उदयपुर में 12 प्रकरणों में 486 क्विंटल, दरिमा में 6 प्रकरणों में 200 क्विंटल, अंबिकापुर में 10 प्रकरणों में सर्वाधिक 1546.8 क्विंटल धान के साथ एक वाहन, लखनपुर में 5 प्रकरणों में 230 क्विंटल, बतौली में 1 प्रकरण में 24 क्विंटल तथा लुण्ड्रा में 2 प्रकरणों में 30 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समर्थन मूल्य पर धान खरीद व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व, खाद्य, सहकारिता और पुलिस विभाग के समन्वय से सभी तहसीलों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण, नाकाबंदी और सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही धान का विक्रय करें और किसी भी प्रकार के अवैध संग्रहण या परिवहन में संलिप्त न हों, ताकि समर्थन मूल्य पर धान खरीद व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

