बीजापुर : जमीन में दबाकर रखी 255 नग सागौन चिरान जब्त

बीजापुर : जमीन में दबाकर रखी 255 नग सागौन चिरान जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : जमीन में दबाकर रखी 255 नग सागौन चिरान जब्त


बीजापुर, 08 मई(हि.स.)। जिले के सामान्य वनमंडल के गंगालूर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदेड़ा से वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जमीन में दबाकर रखी गई कुल 255 नग सागौन चिरान 3.048 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपये से अधिक के सागौन चिरान जब्त किया गया है। एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी को जब्त कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 19122/02 द्वारा पंजीबद्ध कर जप्त काष्ठ को बीजापुर डिपो में लाया गया हैं। आगे की कार्यवाही जारी है।

सामान्य वनमंडल के एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने बताया कि विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगालूर परिक्षेत्र के पदेड़ा गांव में इमारती लकड़ी सागौन के चिरान बड़ी मात्रा में रखे हुए हैं। सूचना के बाद वन अमले ने ग्राम पदेड़ा में बेवा तुलसी दुर्गम पति स्व. बलैया दुर्गम पुत्र कैलाश दुर्गम के घर मे जमीन में गाडक़र रखा सागौन फारा 149 नग, 1.820 घनमीटर, 59 नग चौखट कड़ी 0.810 घनमीटर, बगली 41 नग 0.227घनमीटर व ल_ा 06 नग 0.191 सागौन घनमीटर कुल 255 नग तथा 3.048 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य 02 लाख रुपये आंका गया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story