काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 25 दर्शनार्थी हुए रवाना
धमतरी, 27 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ विष्णु सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री रामलला अयोध्या दर्शन और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 27 अगस्त को जनपद पंचायत नगरी से 25 दर्शनार्थी सुबह सात बजे रवाना हुए। दर्शनार्थियों को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों के साथ कांटाकुर्रीडीह पंचायत सचिव रोहित साहू की देखरेख में रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र शुक्ला ,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ,महामंत्री हृदय साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सभापति श्यामंतबिसेन, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विमल कुमार साहू, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी आनन्द राम साहू सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।