अंबिकापुर: अवैध धान भंडारण पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 24 क्विंटल धान जब्त
अंबिकापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार काे विकासखण्ड बतौली के ग्राम कपाटबहरी में कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान विशुनपुर क्षेत्र के किसान इमरान इराकी, निवासी सीतापुर का लगभग 24 क्विंटल धान ग्राम कपाटबहरी में प्रफुल एक्का के घर में अवैध रूप से भंडारित पाया गया। जांच उपरांत नियमानुसार धान को जब्त किया गया तथा जिस व्यक्ति के घर में धान पाया गया है, उसी को सुपुर्द किया गया है।
प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर वसंत ने धान खरीद व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध भंडारण पर सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
वहीं जिला प्रशासन ने आमजन एवं किसानों से अपील की है कि धान विक्रय एवं भंडारण से संबंधित नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। शासन की पारदर्शी धान खरीद व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

