रायपुर : प्रदेश में कोरोना के मिले 24 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 131
रायपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में 24 नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ 31 मरीज गृह पृत्थकरण के जरिए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए मरीजों के बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 11, रायगढ़ से 5, कांकेर से 3, दुर्ग से 2, बेमेतरा, जांजगीर, सुकमा से एक-एक मरीज की पहचान हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।