रायपुर : रायपुर रेल मंडल के 22 सदस्य सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई
रायपुर, 1 मई (हि.स.)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत रेल परिवार के 22 सदस्य (16 सामान्य एवं 06 असामान्य) अप्रैल 2024 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हुए।
रेलवे विभाग से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 22 रेलकर्मियों में यांत्रिकी विभाग से चार, विद्युत विभाग से दो, इंजीनियरिंग विभाग से आठ, परिचालन विभाग से तीन, चिकित्सा विभाग दो, संकेत एवं दूरसंचार विभाग एक एवं वाणिज्य विभाग से दो कर्मचारी शामिल हैं। रेलवे इंस्टीट्यूट (खारुन रेल विहार) में मंगलवार को आयोजित समारोह में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी (निकिता अग्रवाल), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ( विजय कुमार शर्मा), सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा बंदोबस्त अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई।
इस अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र दिया गया। ई-पेमेंट के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कुल राशि रुपये सात करोड़ 11 लाख 79 हजार 474 रुपये का भुगतान किया गया। पेंशन भुगतान आदेश, सेवानिवृत्त कर्मचारी का पहचान पत्र एवं कर्मचारियों एवं आश्रितों का पास कार्ड, सेवा मेडल आदि 30 अप्रैल को प्रदान किया गया।
सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ने सभी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा के दौरान अपने दायित्यों का निर्वहन अच्छे से करने पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही, साथ ही सेवानिवृत्ति के दौरान मिली राशि को सही जगह निवेश करने की सलाह दी। अंत में उन्होंने सभी को सेवानिवृति के पश्चात् सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दी।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।