200 लीटर महुआ शराब जब्त, 3400 किलो महुआ लाहन किया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
200 लीटर महुआ शराब जब्त, 3400 किलो महुआ लाहन किया नष्ट


धमतरी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। महुआ शराब की अवैध बिक्री जिले में धड़ल्ले से जारी है। जंगलों व वनांचल गांवों में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर संभागीय उड़नदस्ता रायपुर व जिला आबकारी धमतरी के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके 200 लीटर महुआ शराब जब्त करके आरोपितों पर कार्रवाई की है। वहीं 3400 किलो महुआ लाहन को जब्त कर नष्ट किया गया।

सघन वनांचल नगरी ब्लाक के कई गांवों में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाकर अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है। पुलिस व आबकारी की कार्रवाई के बाद भी गुपचुप तरीके से महुआ शराब अवैध ढंग से बेचा और बनाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने 18 अक्टूबर की सुबह से आबकारी संभागीय उड़नदस्ता उपायुक्त अनिमेष नेताम व जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में नगरी ब्लाक के ग्राम मथुराडीह और सलोनी के जंगल में संभागीय उड़नदस्ता व धमतरी जिला आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने दबिश दी, तो यहां कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों ने 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। वहीं 3400 किलो महुआ लाहन जब्त करके नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से आसपास गांवों के अन्य महुआ शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय, आबकारी उप निरीक्षक पुरषोत्तम सिन्हा, राजेन्द्र देवांगन, अजय मारकण्डे, आबकारी प्रधान आरक्षक राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story