कांकेर : ट्रेक्टर से परिवहन कर रहे 20 नग सागौन चिरान जब्त
कांकेर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले के ग्राम पुसावंड के जंगल से 20 नग सागौन चिरान को टैक्ट्रर में डालकर ले की सूचना पर वन विभाग ने शनिवार को छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम पुसावंड के पास से आरोपित चालक के ट्रैक्टर से 20 नग सागौन चिरान जब्त किया है। आरोपित ट्रेक्टर चालक से पूछताछ में उसने बताया कि इस लकड़ी को जशपुर लेकर जा रहा था। पकड़ी गई अवैध सागौन की अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख रुपये आंकी गई है, फिलहाल इस मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।