अकलतरा में अवैध महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब जब्त

WhatsApp Channel Join Now
अकलतरा में अवैध महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब जब्त


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी (हि. स.)। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार काे थाना अकलतरा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अकलतरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकलतरा ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए अपने कब्जे में रखे हुए है। सूचना की तस्दीक करते हुए अकलतरा पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

रेड कार्रवाई के दौरान आरोपित रवि विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 07 अकलतरा, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा के कब्जे से करीब 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपि‍त के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 29/2026 दर्ज किया है। विधिवत कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर तथा आरक्षक गौकरण राय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story