20 लाख से अधिक की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
20 लाख से अधिक की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपित गिरफ्तार


जांजगीर-चाम्पा, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना चाम्पा क्षेत्र में 20 लाख रुपये से अधिक की सनसनीखेज लूट और अपहरण के मामले में जांजगीर-चाम्पा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज इस मामले का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित चार आरोपितों को ग‍िरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की संयुक्त मेहनत का परिणाम है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरीश देवांगन निवासी चाम्पा, मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा में पिछले 4-5 वर्षों से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी के लिए विभिन्न स्थानों से नगद राशि संग्रह करने जाता था। दिनांक 09 जनवरी 2026 को वह सक्ती से कंपनी की राशि कलेक्ट कर मोटरसाइकिल से चाम्पा लौट रहा था। इस दौरान उसने सक्ती से 15,66,200 रुपये तथा ठठारी से 4,52,500 रुपये, कुल 20,18,700 रुपये एकत्र किए थे।

दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास एक काली रंग की कार ने उसे रोका। कार सवार बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और जबरन अपहरण कर लिया। आरोपितों ने हरीश को कार में बैठाकर मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और रात करीब 9 बजे मैनपाट के सेल्फी प्वाइंट के पास गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। हरीश रात भर खाई में फंसा रहा और अगले दिन किसी तरह बाहर निकलकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार एवं CSP जांजगीर श्रीमती योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम ने चाम्पा, बलौदा, कोरबा सहित लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान की गई।

पुलिस ने योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32), जमुना सेवायक (25), महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19) और अमीर मिरी उर्फ भोलू (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 13,75,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वेन्यू कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story