मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, एक इंसास व एक भरमार बंदूक बरामद

WhatsApp Channel Join Now
मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, एक इंसास व एक भरमार बंदूक बरामद


कांकेर, 21 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत चिलपरस-गोमे के जगंल में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने घटनास्थल से दो शव, एक इंसास राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद किया गया। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। बस्तर आईजी सुदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा के चिलपरस-गोमे के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीती रात में डीआरजी जवानों की टुकड़ी मौके पर रवाना की गई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े 07 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब एक घंटे तक चली अपने को कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने हथियार समेत कई नक्सल सामग्री बारमद किया है।

उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग में 07 नवंबर को पहले चरण का चुनाव है, बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मतदान होने के कारण पूरे संभाग में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान, पुलिस, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ तैनात हैं। नक्सलियों के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं। बीते मंगलवार 17 अक्टूबर को बीजापुर जिले में मद्देड के बंदेपारा के जंगल में भी सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी डीव्हीसीएम नागेश मारा गया था।, उसका शव भी जवानों ने बरामद कर मौके से एक एके 47 राइफल भी बरामद की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story