जगदलपुर : 09.538 किलो गांजा के साथ दो आरोपित व एक अपचारी बालक गिरफ्तार
जगदलपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने 09.538 किलो गांजा के साथ दो आरोपित तथा एक अपचारी बालक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस को आज शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आमागुड़ा चौक महाराना प्रताप के प्रतिमा के सामने स्पोर्ट बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर आमागुड़ा चौक से सुरेश यादव पिता रजधर यादव, परमेश्वर बघेल पिता बिरेन्द्र बघेल एवं एक अपचारी बालक निवासी बालुद दंतेवाड़ा के कब्जे से 09.538 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपितों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर, आरोपितगण एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा उनके विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।