महासमुंद लोकसभा चुनाव में 17 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे

महासमुंद लोकसभा चुनाव में 17 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे
WhatsApp Channel Join Now
महासमुंद लोकसभा चुनाव में 17 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे


कांकेर लोकसभा के लिए नौ उम्मीद्वार मैदान में

धमतरी, 25 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोग महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह सात बजे से वोटिंग करेंगे। मतदान शाम छह बजे तक निर्धारित है। महासमुंद क्षेत्र में 17 और कांकेर में 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से 17 ताम्रध्वज साहू कांग्रेस, बसंत सिन्हा बसपा, रूपकुमारी चौधरी भाजपा, गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी, चम्पालाल पटेल राइट टू रिकॉल प्रेशर, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना गैस, नितेश कुमार रात्रे सुंदर समाज पार्टी, फरीद कुरैशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, डॉ. विरेन्द्र चौधरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, ईश्वर मारकंडे निर्दलीय, कलिया प्रसाद सेठ निर्दलीय, महेश स्वण निर्दलीय, मुकेश अग्रवाल निर्दलीय, रेखराम बाघ निर्दलीय, सुखनंदन देशकर निर्दलीय, प्रो. सुरेश साहू निर्दलीय, संतोष दारचंद बंजारे निर्दलीय हैं। कांकेर लोकसभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशी तिलक राम मरकाम बसपा, बीरेश ठाकुर कांग्रेस, भोजराज नाग भाजपा, जीवनलाल मातलाम सर्व आदि दल, थाकेश माहला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, भोजराम मंडावी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, विनोद नागवंशी हमर राज पार्टी, सुकचंद नेताम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सोनसिंह आंबेडकराइडट पार्टी आफ इंडिया मैदान में हैं।

मतदान दलों की अधिकारियों ने की मानिटरिंग

मतदान दलों को सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पालीटेक्निक रूद्री में 25 अप्रैल गुरूवार की सुबह बुला लिया गया। तीनों विधानसभा सामग्री वितरण के लिए अलग अलग बूथ बनाये गये। सुबह छह बजे कर्मचारी पहुंचना शुरू हो गये थे। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय सहित अन्य अधिकारी लगातार मानिटरिंग कर रहे थे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए के लिए 25 अप्रैल की सुबह तीनों विधानसभा धमतरी, कुरूद और सिहावा के लिए मतदान दल रवाना कर दिया गया। आपात स्थिति के लिए रिजर्व दल भी रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story