जशपुर: दो ट्रकों से 160 क्विंटल अवैध धान जब्त, कीमत करीब 3.68 लाख

WhatsApp Channel Join Now
जशपुर: दो ट्रकों से 160 क्विंटल अवैध धान जब्त, कीमत करीब 3.68 लाख


जशपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में धान खरीद सीजन के दौरान सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर खपाने की कोशिशों पर जशपुर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में चौकी आरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से लाए जा रहे दो ट्रकों को पकड़कर 400 बोरियों में भरा 160 क्विंटल धान जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है। जब्त धान और ट्रकों को आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे चौकी आरा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास दो संदिग्ध ट्रकों में भारी मात्रा में धान लोड कर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 7035 और सीजी 10 बीपी 8723 को रोककर जांच की। तलाशी लेने पर दोनों ट्रकों में 200-200 बोरियों में कुल 160 क्विंटल धान लोड मिला।

पुलिस पूछताछ में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 7035 के चालक ने अपना नाम लोमन साहू (40 वर्ष), निवासी नहरडीह, जिला धमतरी और दूसरे ट्रक के चालक ने चंद्र प्रकाश सोनवानी (40 वर्ष), निवासी कोहरोदा, मस्तूरी जिला बिलासपुर बताया। दोनों चालकों ने स्वीकार किया कि वे धान झारखंड राज्य से लोड कर जशपुर ला रहे थे। जब पुलिस ने धान परिवहन और मंडी टोकन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों ट्रकों से धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।

बताया गया कि अवैध धान परिवहन के खिलाफ जशपुर पुलिस अब तक 7 ट्रक, 22 पिकअप और 3 ट्रैक्टर से कुल 1,960 क्विंटल धान पकड़ चुकी है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विदवा सागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि सरहदी राज्यों से अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आरा क्षेत्र में दो ट्रकों को अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story