16 विद्यार्थियों ने दी द्वितीय अवसर परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
16 विद्यार्थियों ने दी द्वितीय अवसर परीक्षा


धमतरी, 24 जुलाई (हि.स.)। धमतरी शहर के शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य परीक्षा एवं अवसर परीक्षा का आयोजन किया गया है। 24 जुलाई को कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्कूल का निरीक्षण किया।

हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य परीक्षा एवं अवसर परीक्षा में 17 विद्यार्थी दर्ज थे, जिसमें 16 उपस्थित रहे। आईटीसी में 60 विद्यार्थियों ने एसाइनमेंट दिया। कलेक्टर व डीईओ टीआर जगदल्ले ने बारी-बारी से कक्षा का निरीक्षण किया। विद्यालय में संचालित एटीएल लैब के साथ-साथ चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित चिरायु योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण का भी निरीक्षण किया गया। आईटीसी लैब में संचालित एसेसमेंट का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्राचार्य बी मैथ्यू उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story