जगदलपुर : पबजी खेलने से मना करने पर 14 वर्षीय बालक ने कर ली आत्महत्या
जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामदुलारे के घर लालबाग जगदलपुर से 14 वर्षीय बालक अभिनव गुप्ता शुक्रवार रात को गायब हो गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कही भी पता नहीं चलने से थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाया गया। वहीं शनिवार सुबह क बच्चे का शव नए पुल के नीचे इंद्रावती नदीं में उतराता हुआ पाया गया। इसके अलावा घर में एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें परिजनों के द्वारा पबजी खेलने नहीं देने का जिक्र किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बनारस के मुगलसराय निवासी सुनील गुप्ता का छोटा पुत्र अभिनव गुप्ता अपनी मां सुसुम के साथ नाना रामदुलारे के लालबाग जगदलपुर आये हुए थे। बच्चे को पबजी खेलने से मना करने के बाद भी अभिनव ने पबजी खेलना बंद नहीं किया, जिसके बाद मां ने फोन छीन लिया, फोन नहीं मिलने से गुस्से में अभिनव शुक्रवार शाम को घर से निकल गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं नहीं मिलने पर थाना कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। आज सुबह डोंगाघाट के बच्चे जब नदी में नहाने गए तो एक शव को पानी में तैरता देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने शव की शिनाख्त अभिनव गुप्ता के रूप में की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भेजा गया, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।