कोपेडीह-रामपुर में चार लोगों से 139 लीटर महुआ शराब जब्त
धमतरी्, 10 जुलाई (हि.स.)। अवैध ढंग से शराब बिक्री करने के लिए बनाकर रखे चार ग्रामीणों के पास से पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार काे दबिश देकर 139 लीटर महुआ शराब जब्त की है। सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस को लंबे समय से यहां महुआ शराब के अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थी।
एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लाईन, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित कर थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम के साथ 10 जुलाई को पुलिस की संयुक्त टीम ने भखारा क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह-रामपुर में दबिश दी। ग्राम रामपुर निवासी विरझा बाई रात्रे 50 वर्ष के घर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, तो उसके घर से अवैध ढंग से शराब बिक्री के लिए बनाकर रखे 37 लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की। इसी तरह ललित भारती 31 वर्ष ग्राम रामपुर के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब, राकेश कुमार रात्रे 38 वर्ष रामपुर के कब्जे से 34 लीटर और फेमन कुमार रात्रे 28 वर्ष रामपुर के कब्जे से 33 लीटर महुआ शराब जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके आरोपितों से कुल 139 लीटर हाथ भटठी से बना महुआ शराब जब्त की है। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय धमतरी में पेश किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस की टीम ने यहां दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ शराब व लाहन जब्त कर कार्रवाई की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।