जगदलपुर : ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 वां जन्मोत्सव 20 जनवरी से

जगदलपुर : ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 वां जन्मोत्सव 20 जनवरी से
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 वां जन्मोत्सव 20 जनवरी से


जगदलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के पास ग्राम करकापाल सत्संग विहार में ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय इस जन्मोत्सव की शुरुआत 20 जनवरी से होगी और इसका समापन 21 जनवरी शाम को होगा। सत्संग विहार के संयोजक शंकर पाल ने बताया कि जन्मोत्सव पर सुबह अनुकूल चंद्र के भक्तों द्वारा उषा कीर्तन, समवेत विनती, प्रार्थना व विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया जाएगा।

तय कार्यक्रम अनुसार शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए भक्तों द्वारा भोग निवेदक, गीता पाठ व धर्मग्रंथ का भी पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सत्संग विहार में बस्तर के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के श्रद्धालु शामिल होंगे। जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के संयोजक ने बताया कि अनुकूल देव तो यहां पर नहीं आए लेकिन उनके पौत्र दादा आचार्य देव यहां पर मंदिर की स्थापना के समय 2008 में आए थे। उन्होंने लोगों से अनुकूल देवजी के बताए आदर्श को लोगों तक पहुंचाने के साथ उस पर चलाने की बात कही थी। जिसका पालन अब भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

---------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story