हिंदी विषय के प्रश्नपत्र के साथ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू

हिंदी विषय के प्रश्नपत्र के साथ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू
WhatsApp Channel Join Now
हिंदी विषय के प्रश्नपत्र के साथ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू


मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे विद्यार्थी, 82 केंद्र में हुई परीक्षा

धमतरी, 1 मार्च (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 12वीं के हिन्दी के प्रश्नपत्र के साथ शुरू हो गई है। पहले दिन जिले में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। पहला पेपर सरल होने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। दो मार्च को कक्षा 10 वीं का पेपर शुरू होगा। परीक्षा का प्रश्न पत्र अच्छे से बने और बेहतर अंक आए इस कामना को लेकर विद्यार्थी परीक्षा के पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो गई है। पहले दिन 12वीं बोर्ड का पहला पेपर हिंदी रहा। पेपर में आवेदन, निबंध एवं अन्य प्रश्न देख परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 12वीं के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में 8127 परीक्षार्थियों में 50 अनुपस्थित पाए गए। धमतरी ब्लाक में 26 परीक्षा केन्द्र में 15, कुरूद ब्लाक मे 25 परीक्षा केंद्र में 15, मगरलोड ब्लाक में 15 परीक्षा केंद्र में 11 और नगरी ब्लाक में 16 परीक्षा केंद्र में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस तरह से 8127 दर्ज में 8077 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। नकल प्रकरण निरंक रहा। नकल रोकने 22 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जिसमें 16 टीमें जिला स्तरीय अधिकारी शामिल है। दो टीम शिक्षा विभाग की और चार टीम ब्लाक स्तर की है। प्रत्येक केंद्र में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। पेपर खत्म होने के बाद केंद्र द्वारा संबंधित थाना और समन्वयक में उत्तर पुस्तिका जमा की गई। विद्यार्थियों को कैल्कुलेटर, मोबाईल सहित अन्य सभी प्रकार की इलेक्ट्रानिक गैजेट प्रतिबंधित किया गया था।परीक्षा में निबंध में अनेकता में एकता भारत की विशेषता, चंद्रयान- तीन की सफलता, वायु प्रदूषण कारण व निदान जैसे पूछे गए। आवेदन में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन एवं प्रयोग पर रोक लगाने पर्यावरण मंत्री को पत्र, परीक्षावधि में डीजे प्रयोग बंद करने हेतु कलेक्टर को आवेदन जैसे प्रश्न पूछे गए थे। कक्षा 12 वीं बोर्ड का पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय सरल आया था, जिससे छात्र काफी खुश नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story