बुनाई मशीन देने झांसा देकर 12 महिलाओं से ठगी, आरोपित गिरफ्तार
धमतरी , 16 सितंबर (हि.स.)। 12 महिलाओं को निश्शुल्क बुनाई मशीन देने का झांसा देकर महिलाओं के नाम एक लाख 80 हजार का लोन निकालकर ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज करके साेमवार काे जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता चन्द्रकला निषाद ने 14 सितंबर को लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मां अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति के संचालक दिलीप देवांगन ने 27 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2022 के मध्य उन्हें तथा अन्य 11 महिलाओं को अपने समिति में जोड़कर बुनाई का प्रशिक्षण देने की बात कहीं। साथ ही प्रशिक्षण के बाद बुनाई करने की एक-एक मशीन निश्शुल्क शासन से प्रदान कराने का प्रलोभन देकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी में लाकर खाता खुलवाया। मशीनों को इन्हें देने के बाद उठाकर अपने पास रख लिया। जब सभी महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी से 15-15 हजार रुपये ऋण अदा करने की नोटिस मिली, तो महिलाओं में हड़कंप मच गया। सभी महिलाएं एकजुट हुए और सभी ने अपने साथ छल होने की जानकारी होने पर दिलीप देवांगन से संपर्क किया। दिलीप देवांगन ने महिलाओं से कहा कि वे सभी महिलाओं के लोन की राशि वह पटा देगा कहकर झूठा आश्वासन देता रहा, लेकिन राशि जमा नहीं किया। महिलाओं ने इसकी शिकायत पूर्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी की थी, लेकिन रुपये वापस नहीं किया। आरोपित ने सभी महिलाओं से कुल एक लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की, तो आक्रोशित महिलाओं ने इसकी शिकायत लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंची। महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित दिलीप देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बैंक के वकील द्वारा भेजी गई नोटिस, पासबुक जब्त कर पीड़िता एवं गवाहों का कथन लेकर आरोपित से इन महिलाओं से ले गए बुनाई मशीन को जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित दिलीप देवांगन 55 वर्ष ग्राम अछोटा को विधिवत गिरफ्तार कर आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित को गिरफ्तार करने में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर, आरक्षक डायमंड यादव,चंदर जमदार का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।