श्मशान घाट में जुआ खेल रहे 12 जुआरी गिरफ्तार

श्मशान घाट में जुआ खेल रहे 12 जुआरी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
श्मशान घाट में जुआ खेल रहे 12 जुआरी गिरफ्तार


धमतरी, 1 फरवरी (हि.स.)। अलग-अलग गांवों के श्मशान घाट में बैठकर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने नकदी सात हजार रुपये जब्त किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

बिरेझर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम करघा के श्मशान घाट में पुलिस को मूखबिर से जुआ खेलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कार्रवाई करके जुआ खेल रहे 12 लोगों को पकड़ा है। आरोपितों के पास से जुआ स्थल से सात हजार रुपये नकद जब्त की है। गिरफ्तार जुआरियों में प्रवीण साहू 23 वर्ष निवासी हथबंद, राजकुमार रहवाल 40 वर्ष निवासी मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर, रेवत बांधे 45 वर्ष ग्राम मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर, पुनाराम यादव 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-छह अभनपुर पकड़ा गया है। इन आरोपितों से पुलिस ने 2200 रुपये नकदी जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं ग्राम करघा में ही हाईस्कूल के पास जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। यहां जुआ खेल रहे चुनुराम साहू 50 वर्ष, डोमन लाल साहू 28 वर्ष, राजू जोशी 48 वर्ष, योगेश्वर साहूर 40 वर्ष हसदा अभनपुर निवासी है। मनीष कुमार कोसरिया 25 वर्ष निवासी चंडी थाना अभनपुर को पकड़ा है। इन आरोपितों के कब्जे से 2800 रुपये जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है।इसी तरह ग्राम भैंसबोड़ के श्मशान घाट के पास जुआ खेल रहे आशीष टंंडन 30 वर्ष निवासी सिलतरा थाना भखारा, शत्रुघन बंजारे 45 वर्ष सोनपुर चौकी बिरेझर, डोमार सिंह 40 वर्ष निवासी सोनपुर चौकी बिरेझर को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ी है। आरोपितों के पास से 2000 रुपये जब्त कर कार्रवाई की है। जुआरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी बिरेझर निरीक्षक शोभा मंडावी, सउनि जगदीश सोनवानी, प्रआर सोहन ध्रुव, शेषनारायण पांडे, हेमूराम साहू, दारा चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story