लोकसभा निर्वाचन : बस्तर से 12 अभ्यर्थियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र किया दाखिल
जगदलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) से नाम निर्देशन पत्र दाखिला के अंतिम तिथि 27 मार्च तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। लोकसभा बस्तर 10 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों में कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), महेशराम कश्यप (भाजपा), नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी), कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी), फूलसिंग कचलाम (सीपीआई), शिवराम नाग (सर्व आदि दल), सुंदर बघेल (निर्दलीय), टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी), जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी), प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल), राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी) शामिल हैं। अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी की तिथि 30 मार्च तक निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में कांग्रेस की आयोजित रैली के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।