सुकमा पुलिस ने 112 मोबाइल लौटाए , लाेगाें ने जताया आभार

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा पुलिस ने 112 मोबाइल लौटाए , लाेगाें ने जताया आभार


सुकमा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले पुलिस ने साइबर सेल की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 112 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 16,50,000 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन केवल छत्तीसगढ़ राज्य से ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के अलग–अलग क्षेत्रों से ट्रेस किए गए । मोबाइल नंबरों एवं आईएमईआई नंबरों के माध्यम से खोजते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की और मोबाइल सेटों को अपने कब्जे में लिया । आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में बरामद सभी मोबाइल संबंधित मालिकों को वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों वापस किए गए । अपने खोए हुए मोबाइल पाकर आम नागरिकों के चेहरों में खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल धारकों ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सुकमा पुलिस का आभार व्यक्त किया।इस अभियान में प्रधान आरक्षक महेंद्र बहादुर कंवर, सायम नरेया, आरक्षक नेपाल दिवाकर, मीना गवड़े, रूपेश यादव, तीलाराम पटेल सहित साइबर सेल की पूरी टीम का योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story