डाक मतपत्र के माध्यम से 109 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

डाक मतपत्र के माध्यम से 109 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
डाक मतपत्र के माध्यम से 109 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान


कांकेर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 85 वर्ष आयु से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज सोमवार से मतदान आरम्भ हुआ। प्रशासन द्वारा गठित कुल 22 टीमें डाक मतपत्र के माध्यम से घर पंहुचकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में जिले के कोरर क्षेत्र के सेलेगांव की बुजुर्ग मतदाता जोहतरीन साहू उम्र 109 वर्ष ने आज मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विदित हो कि जिले में ऐसे मतदातओं की कुल संख्या 340 है, जिसमें 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के 219 और दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 121 है। गठित टीमें 14 से 16 अप्रैल के बीच दुर्गम इलाकों सहित अन्य जगहों पर पहुंच कर मतदान करवाने का काम कर रहे हैं। एक दिव्यांग मतदाता ने लोकतंत्र के महापर्व में घर पंहुचकर मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाने की सुविधा प्रदान कराने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story