दंतेवाड़ा : 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 02 से 05 फरवरी तक

दंतेवाड़ा : 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 02 से 05 फरवरी तक
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 02 से 05 फरवरी तक


दंतेवाड़ा : 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 02 से 05 फरवरी तक


दंतेवाड़ा, 28 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 02 से 05 फरवरी तक आयोजन निर्धारित है, जिसकी तैयारी जोर-शोर जारी है। जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 250 गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता यज्ञ की तैयारी को अंतिम रूप देने व्यवस्था समिति के समस्त विभाग, यज्ञशाला, आवास, सुरक्षा, भोजनालय आदि समितियों की समीक्षा करने हेतु शांतिकुंज प्रतिनिधी उपजोन समन्वयक लेखराम साहू द्वारा गायत्री शक्ति पीठ दंतेवाड़ा में बैठक लिया गया, साथ ही यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ की व्यवस्थापक गुरुबंधु सिन्हा ने बताया कि लगातार सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा इमानदारी के साथ कर रहे हैं। आदि शक्ति मां दंतेश्वरी की पावन धारा में यह कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से भी अधिक पहले हुआ था। एक एक पीढ़ी बीत जाने के बाद यह दंतेवाड़ा एवं आस-पास के सभी लोगो के लिए स्वर्णिम अवसर आया है। उन्होने बताया कि यहां पर 02 से 05 फरवरी इन चार दिनों में विभिन्न प्रकार के संस्कार गर्भधारण संस्कार मुंडन संस्कार, दीक्षा संस्कार, विवाह संस्कार आदि संपन्न होंगे। सभी आगंतुकों के लिए नि:शुल्क भोजन-आवास की पूर्ण व्यवस्था है। हम लोगों को आवाहन कर रहे हैं कि इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर अपने और अपने परिवार के जीवन को अनुग्रहित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story