गायत्री महायज्ञ विविध संस्कारों के साथ हुआ संपन्न
दंतेवाड़ा, 06 फरवरी(हि.स.)। जिले में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन आज मंगलवार को सामुहिक आदर्श विवाह एवं विविध संस्कारों के साथ संपन्न हुआ। आदर्श विवाह के तहत दहेज मुक्त विवाह संपन्न किया गया। विवाहित नवदंपति के द्वारा देव परिवार बनाने का संकल्प लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री परिवार के संस्थापक वन्दनीया माता के जन्मशताब्दी के लिए मानव में देवत्व धरती पर स्वर्ग के अवतरण की संकल्पना को साकार करने साधना, ज्ञानघट,अंशदान, समयदान, युग साहित्य विस्तार का संकल्प लिया गया। तीन दिन चले महायज्ञ में पुंसवन संस्कार 47, नामकरण संस्कार 95, मुण्डन संस्कार 90, विद्यारंभ संस्कार 136, दीक्षा संस्कार 139, अन्नप्राशन संस्कार 10, विवाह संस्कार 41 की संख्या में सम्पन्न हुए। यज्ञ के समापन के साथ शांतिकुंज से ऋषि पुत्रों को श्रीफल सॉल भेंटकर भावपूर्ण विदाई दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।