जांजगीर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 10 वाहन जब्त

जांजगीर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 10 वाहन जब्त
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 10 वाहन जब्त


जांजगीर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 10 वाहन जब्त














अवैध खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

कोरबा/जांजगीर-चांपा 10 जनवरी (हि . स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उडनदस्ता दल प्रभारी प्रभारी पीडी जाडे एवं टीम द्वारा बुधवार को जिला जॉजगीर चॉपा के पीथमपुर, भादा, पंतोरा, चॉपा, बलौदा, केराकछार एवं बम्हनीडीह क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन, भण्डारण करने वाले वाहनों, स्थानों का औचक जांच किया गया।

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जांच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 08 प्रकरण (08 ट्रैक्टर), खनिज पत्थर के 01 प्रकरण (01 हाईवा ) खनिज मिट्टी (ईट) के 01 प्रकरण (01 ट्रेक्टर) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले कुल 10 वाहनो को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम बम्हनीडीह तहसील बम्हनीडीह के 02 स्थान पर खनिज रेत के अवैध भण्डारण किये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जांच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story