जांजगीर-चांपा पुलिस में 10 नवचयनित आरक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा पुलिस में 10 नवचयनित आरक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 24 दिसंबर (हि. स.)। जिले में पुलिस विभाग को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए आरक्षक जीडी/ट्रेड के पद पर चयनित 10 अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। पुलिस कार्यालय जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश सौंपे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा करना केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज और देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नवचयनित आरक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे पूरी ईमानदारी, अनुशासन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा आम जनता की सेवा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस की छवि आम नागरिकों के व्यवहार और कार्यशैली से बनती है, इसलिए प्रत्येक आरक्षक को संवेदनशीलता, संयम और साहस के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि का सदुपयोग कर एक जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा भी उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में खासा उत्साह और गर्व देखने को मिला। सभी चयनित अभ्यर्थियों ने पुलिस विभाग में शामिल होकर समाज सेवा के संकल्प को दोहराया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिले में आरक्षक पद पर चयनित 08 अभ्यर्थियों को पहले ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले को कुल 18 नए आरक्षकों की सौगात मिली है, जिससे पुलिस बल और अधिक सशक्त होगा।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में आरक्षक जीडी के रूप में रेखा, डिगेश्वर प्रसाद साहू, सतरूपा यादव, वर्षा सिंह, करण सांडे, रोशन कुमार, चितरंजन बघेल और गुलशन कुमार शामिल हैं, जबकि आरक्षक चालक के पद पर सोमनाथ और मुकेश कुमार साहू को नियुक्ति प्रदान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story