दंतेवाड़ा : इंद्रावती एरिया कमेंटी में सक्रिय नारायणपुर के 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा : इंद्रावती एरिया कमेंटी में सक्रिय नारायणपुर के 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : इंद्रावती एरिया कमेंटी में सक्रिय नारायणपुर के 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


दंतेवाड़ा, 29 मई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं लगातार हो रहे मुठभेड़ में मारे जा रहे नक्सलियों के परिणाम स्वरूप इंद्रावती एरिया कमेंटी में सक्रिय 10 नक्सलियों ने आज बुधवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित सभी नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना और बैनर पोस्टर लगाने की वारदातों में शामिल रहे हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि तात्कालिक रूप से प्रदान की गई। साथ ही पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी नक्सलियों सहित 815 नक्सली आत्मसमर्पण का चुके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में लच्छू पोड़ियाम पिता बामन पोड़ियाम, राजेश उर्फ राजाराम मड़काम पिता सोमडू मड़काम, कुमारी रामबती जुर्री पिता मुरा जुर्री, सुशील पोड़ियाम पिता सुक्कू पोड़ियाम, बामन मड़काम पिता स्व. भीमा मड़काम, रानू कोवासी पिता स्व. संतु कोवासी, जोगा माड़वी पिता स्व. मुंगडू माड़वी, बामन माड़वी पिता स्व. मासा माड़वी (उक्त सभी रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य), कुमारी मंगलो कोवासी पिता दार्री कोवासी (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार चेतना नाट्य मंच सदस्या), मनकू पोड़ियाम पिता स्व. पण्डरू पोड़ियाम (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार दंडकारण्य आदिवासी किसान मज़दूर संघ सदस्य) सहित सभी निवासी थाना ओरछा जिला नारायणपुर ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story