दंतेवाड़ा : भांसी आगजनी की वारदात में शामिल 10 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर(हि.स.)। जिले के थाना भांसी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बेचापाल एवं हुर्रेपाल के जंगल से घेराबंदी कर भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी की वारदात में शामिल 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में सीएनएम सदस्य मोती ओयाम पिता सुक्कू ओयाम 2. नक्सली पंचायत डीएकेएमएस सदस्य कारू कड़ती पिता सुकलू कड़ती 3. बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य छोटू हेमला पिता सुक्कू हेमला 4. बेचापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य राजेश कड़ती पिता स्व. छन्नू कड़ती 5. बेचापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य सोमारू ओयाम पिता स्व. आयतु उर्फ बुडता ओयाम 6. हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर सुनिल माड़वी पिता स्व. सोमडू माड़वी 7. हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य माडक़ा लेकाम पिता जोगा 8. हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य आयतु उर्फ सूपा मडक़ाम पिता सन्नू मडक़ाम 9. हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य कोया हेमला पिता स्व0 पाण्डू हेमला 10. हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य बचलू मडक़ाम पिता कायदूम मडक़ाम है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 230 बटालियन यंग प्लाटून नेरली का संयुक्त बल थाना भांसी से लगे जिला दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल एवं बेचापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओएस कमाण्डर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम बेचपाल, हुर्रेपाल एवं गहनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था। अभियान के दौरान उक्त गिरफ्तार सभी 10 नक्सलियों के विरूद्ध थाना भांसी में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आज सोमवार को कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।