बलरामपुर जिले के 10 प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक पद पर हुए पदोन्नत
बलरामपुर/रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस बल में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर 10 प्रधान आरक्षक पदोन्नत हुए है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज शुक्रवार पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय के द्वारा अधिकारियों को स्टार बैच, पी कैप पहनाकर बेहतर कार्य करने उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने सभी पदोन्नत एएसआई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है। साथ ही उन्होंने सभी को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों और नीतियों पर मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने इन अधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित विस्तृत जानकारी ली और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इनकी हुई पदोन्नति
सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत अतुल दुबे, पंचन राम, कुमार वैभव सिंह, शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल का पदोन्नति आदेश जारी हुआ है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।