एक लाख 17559 सदस्य ई-केवाईसी कराने नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
धमतरी , 7 सितंबर (हि.स.)। राशन कार्डधारी सदस्यों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है, लेकिन धमतरी जिले के एक लाख 17559 राशन कार्ड सदस्य ई-केवाईसी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। समय रहते नहीं हुआ, तो ऐसे सदस्यों की दिक्कतें बाद में बढ़ सकती है। यही वजह है कि जिला खाद्य विभाग लगातार कार्डधारी सदस्यों को ई-केवाईसी कराने के लिए कह रहे हैं, इसके बाद भी सदस्य गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण के तहत प्रचलित राशनकार्डों में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण कराया जाना है। राशनकार्ड व इससे संबंधित लाभ के लिए कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई- केवाईसी करना जरूरी है। जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 17559 सदस्यों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। ऐसे सदस्यों की दिक्कतें बाद में बढ़ सकती है, क्योंकि ई-केवाईसी के बिना शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा, ऐसे में जरूरी है कि कार्डधारी सदस्य राशन दुकानों में जाकर समय रहते अपना ई-केवाईसी करा लें। जिले में दो लाख 48 हजार 160 राशन कार्ड प्रचलित है, जिसमें आठ लाख 61624 सदस्य दर्ज है। वर्तमान में सात लाख 44065 सदस्यों का ई-केवाईसी हो चुका है। जिला खाद्य अधिकारी कोर्राम ने बताया कि शेष एक लाख 17 हजार 559 सदस्यों का ई- केवाईसी करने के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के साथ- साथ बचे हुए सदस्यों का ई-केवाईसी करें। साथ ही राशन कार्डधारियों से अपील है कि राशनकार्ड से संबंधित अन्य सुविधाओं का आगे भी लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से स्वयं अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पास मशीन के माध्यम से अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा ले।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।