बीजापुर : अलग- अलग स्थान से नौ नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर : अलग- अलग स्थान से नौ नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : अलग- अलग स्थान से नौ नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार


बीजापुर : अलग- अलग स्थान से नौ नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार


बीजापुर, 9 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना उसूर और कोबरा 205, केरिपु 196 की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थान से नौ नक्सली मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 10-15 वर्षों से इलाके में सक्रिय गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा 25 मई 2024 की दरम्यानी रात उसूर-आवापल्ली के मध्य जगह-जगह सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने एवं रोड किनारे नक्सली बंद के आह्वान, शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर लगाने एवं आईईडी लगाने की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना उसूर एवं नैमेड़ में पृथक-पृथक कार्रवाई उपरान्त आज रविवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में सोना कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम उम्र 40 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, पदनाम संघम सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय, अंदा कड़ती पिता पोज्जा कड़ती उम्र 30 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2004 से सक्रिय, मंगू मड़काम पिता नंदा मड़काम उम्र 24 वर्ष निवासी ओड़सापारा टैकमेटला थाना उसूर, पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय, संतोष कड़ती पिता पोज्जा उम्र 25 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय, सोना मुचाकी पिता भीमा मुचाकी उम्र 22 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय, हड़मा कड़ती पिता हुंगा कड़ती उम्र 27 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर पदनाम संघम सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय, सुरेश मड़काम ऊर्फ लंबु पिता एर्रा मड़काम उम्र 28 वर्ष निवासी सीतापुर नदीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर, पदनाम डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, देवेन्द्र मुचाकी पिता पाझू मुचाकी उम्र 25 वर्ष निवासी सीतापुर नदीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर, पदनमा भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2019 से सक्रिय, अवलम आयतु पिता पाण्डू उम्र 49 वर्ष निवासी सरपंचापारा कडेर थाना नैमेड़, पदनाम मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story