सुकमा : टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में मारे गए 08 से 10 नक्सली, 20-30 हुए घायल : किरण चौहान
सुकमा, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम टेकलगुड़ेम कैंप पहुंचे सुकमा एसपी किरण चौहान ने बुधवार को बताया कि हमने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप स्थापित किया है, इससे जवानों का मनोबल काफी बढ़ा है। सुरक्षाबलों की टीम नक्सली हिड़मा के पूवर्ती में पहुंच चुकी है। इस मुठभेड़ में नक्सली देवा के साथ 300 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को घेरा था।
उन्होंने बताया कि बीजापुर-सुकमा सीमा पर टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस मुठभेड़ में 08-10 नक्सलियों के मारे जाने और लगभग 20-30 नक्सलियों के घायल होने का दावा करते हुए बताया कि हमें नक्सलियों को मारे जाने व घायल होने के दृश्य मिले हैं। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के दो और सीआरपीएफ का एक जवान बलिदान हो गए, जबकि 15 जवान घायल हो गए।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों ने बीजीएल, एलएमजी, स्नाइपर, एके-47 एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने करीब एक हजार बीजीएल दागे। बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा-अलीगुड़ा के पास हुए मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस ड्रोन वीडियो में देखा जा सकता है कि नक्सली जवानों पर हमला करने के लिए घेराबंदी कर रहे हैं। साढ़े चार घण्टे तक चली इस मुठभेड़ में पहली बार एंटी लैंड माइन व्हीकल के जरिए जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाबी पाई, इसके बाद नक्सली यहां से भाग खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने स्नाइपर और यूबीजीएल से लैस होकर आस-पास के गावों की महिलाओं को आगे कर एम्बुश लगाया था। वर्ष 2021 में 22 जवानों की शहादत के बाद कल मंगलवार को जवानों ने नक्सलियों की सबसे ताकतवर टुकड़ी को खदेड़ने में कामयाबी पाई है। खेतों में अब भी नक्सलियों द्वारा दागे गये दर्जनों बीजीएल पड़े हैं, जो फटे नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।