जगदलपुर : ताश के बावन पत्ते व 15 हजार रुपये नगद के साथ आठ जुआरी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : ताश के बावन पत्ते व 15 हजार रुपये नगद के साथ आठ जुआरी गिरफ्तार


जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मैत्रीसंघ गली, कुम्हारपारा भवानी चौक एवं जमाल मिल गली में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही हेतु आज रविवार को अलग-अलग टीम तैयार कर, दर्शित स्थल पर रेड कार्रवाई किया गया।

टीम द्वारा रेड कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर आठ जुआड़ियों मनीराम पिता स्व. तातीराम आड़ावाल, इंदर नाग पिता रामचंद नाग निवसी कुम्हारपारा, सुनील एकाम पिता चमरूराम निवसी गांधीनगर वार्ड, परसुराम ठाकुर पिता लच्छुराम ठाकुर निवसी कुम्हारपारा, महेत्तर राम माली पिता उरधव निवसी कुम्हारपारा, सोनसिंग सिन्हा पिता सोमारू सिन्हा निवसी धनियालुर, रामेश्वर ठाकुर पिता युदनाथ ठाकुर कुम्हारपारा व किशन मौर्य पिता स्व. मंदर मौर्य निवसी आडावाल को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआड़ियों के कब्जे से कुल 15 हजार रुपये ताश के बावन पत्ते मौके से जब्त किया गया तथा आरोपितों के विरुद्व छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story