सुकमा : तीन लाख की इनामी महिला नक्सली के साथ छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरुआत के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सली संगठन में सक्रिय दो हार्डकोर महिला नक्सली सहित कुल छह नक्सलियों ने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर अभिनय एक्का, उप पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
आत्समर्पित नक्सलियों में महिला तेलाम गीता पति रामबाबू (किस्टाराम एरिया कमेटी केएएमएस सदस्य, इनामी दो लाख) निवासी धर्मापेंटा थाना किस्टाराम, महिला मुचाकी सोमे पिता हुंगा उम्र (जन मिलिशिया कमाण्डर इनामी एक लाख), निवासी पिड़मेल बड़ापारा थाना चिंतागुफा, नुप्पो हुंगा पिता मंगडू (डीएकेएमएस सदस्य) निवासी नागाराम टेटेपारा थाना चिंतलनार, पोड़ियाम हुंगा पिता स्व. देवा (नागाराम पंचायत मिलिशिया सदस्य) निवासी नागाराम ताड़पारा थाना चिंतलनार, माड़वी मासा पिता स्व. आयता (नागाराम पंचायत सीएनएम सदस्य) निवासी नागाराम नीचेपारा थाना चिंतलनार एवं कवासी चिंगा उर्फ सिंगा पिता स्व. देवा (नागाराम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) निवासी नागाराम पेरमापारा थाना चिंतलनार शामिल हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 74, 212, 217, 231 वाहिनी सीआरपीएफ तथा 208 वाहिनी कोबरा के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे