दंतेवाड़ा : प्रेशर आईईडी लगाने व फायरिंग की वारदात में शामिल छह नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ 231 वी ईएवं जी कंपनी, यंग प्लाटून एवं थाना का संयुक्त बल ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था। नक्सल गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम परलागट्टा के जंगल/पहाड़ी से पुलिस ने घेराबंदी कर 06 नक्सलियों पकड़ा गया। मिलिशिया सदस्य सुंडाम हुर्रा, डीएकेएमएस सदस्य सुंडाम नंदा, डीएकेएमएस सदस्य मुद्दा सुंडाम, मिलिशिया सदस्य माड़वी हांदा, मिलिशिया सदस्य सुंडाम, मिलिशिया सदस्य हिड़मा माड़वी उक्त सभी निवासी कोण्डासावली स्कूलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी छह नक्सली बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी जंगली रास्ते में प्रेशर आईईडी लगाने एवं सुरक्षा बलों फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। उक्त आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिनके विरुद्व थाना किरन्दुल में अपराध पंजीबद्ध कर आज शुक्रवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।